Google Nest Hub kya hota hai ? Google nest hub 2 Gen price हर एक जानकारी जो आपको होनी चाहिए google nest hub के बारे मे ।

Google Nest Hub एक स्मार्ट डिस्प्ले स्पीकर है जो आपके औडियो कमांड पर वर्क करता है , इससे हम अपने होम से सभी स्मार्ट डिवाइसेस को कंट्रोल कर सकते है ओर इसके अलावा Google nest hub Gen 1 की तुलना मे Gen 2 मे ज्यादा साउन्ड बेस है ,गूगल नेस्ट हब एक स्मार्ट डिवाइस है जो आपके घर को और भी आधुनिक बनाता है।

Google Nest Hub kya hota hai ?
What is google nest hub in hindi?

गूगल नेस्ट हब क्या होता है?

यह डिवाइस गूगल के नेस्ट परिवार का हिस्सा है और आपको विभिन्न कामों को आसानी से करने में मदद करता है। गूगल नेस्ट हब का प्रमुख उद्देश्य आपके घर को स्मार्ट बनाना और विभिन्न स्मार्ट डिवाइस को एक साथ कंट्रोल करना है। इस डिवाइस के माध्यम से आप अपने स्मार्ट होम उपकरणों को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं, आपके सवालों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं, वेदिक समय, मौसम, और यातायात जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, फोटो गैलरी से तस्वीरें देख सकते हैं, और अपने कैलेंडर इवेंट्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। गूगल नेस्ट हब के एक खास फीचर में एक वॉयस कंट्रोल का है जिसे गूगल असिस्टेंट कहा जाता है। गूगल से आप अपनी वॉयस के माध्यम से अपने सवाल पूछ सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ओर अपनी स्मार्ट डिवाइसेस को कंट्रोल कर सकते है। इसके अलावा, गूगल नेस्ट हब आपके घर की सुरक्षा के लिए भी एक अच्छा विकल्प है। आप इसके माध्यम से अपने सिक्युरिटी कैमरों को मॉनिटर कर सकते हैं और अपने घर के दरवाजे पर कोन है ये सब अंदर से वीडियो कॉल के माध्यम से देख सकते है ओर उनसे बात भी कर सकते हैं। अंत में, गूगल नेस्ट हब एक सिंगल स्मार्ट होम कंट्रोल है जो आपके घर को और भी आधुनिक बनाता है। यह आपके डेली लाइफ को सुविधाजनक और मजेदार बनाने का प्रयास करता है।

 

Google Nest Hub का क्या उपयोग है?

गूगल नेस्ट हब का मुख्य कार्य डेली लाइफ को सरल बनाना है ।

गूगल नेस्ट हब से आप डेली रिमाइंडर , अलार्म औडियो कमांड से सेट कर सकते है ।

google nest hub डिवाइस से आप अपने होम को स्मार्ट होम मे कन्वर्ट कर सकते है सभी डिवाइसेस को आपस मे कनेक्ट करके ।

आप अपने सिक्युरिटी कैमरा ओर आपके दरवाजे पर कोन  है ये सब इसकी डिस्प्ले पर चेक कर सकते है ।

आप अपनी होम की स्मार्ट डिवाइसेस जैसे की स्मार्ट टीवी , स्मार्ट लाइटिंग , स्मार्ट एयर कन्डिशनर , कैमरा , स्मार्ट दूर लॉक को कही से भी use  कर सकते है ।

इसके अलावा आप मनोरंजन के लिए गाने , वीडियोज़ का आनंद ले सकते है ।

google nest hub आइडल कंडिशन्स मे स्मार्ट फोटो फ्रेम का कार्य करता है जिससे आपकी फोटो शो होती रहती है ।

गूगल नेस्ट हब के लिए कौन से ऐप्स उपलब्ध हैं?

google nest hub gen 2 पर बहुत सारे एप आपको मिलते है जिनमे कुछ मुख्य app है

Netflix, sling TV, YT music, youtube,Spotify, hotstar, Pandora (यह सिर्फ usa मे मिलता है )

इनके अलावा गूगल के बेसिक app जैसे की google search, weather, reminders, assistant, timer, stories jaise Apps का भी एक्सेस मिलता है ।

क्या गूगल नेस्ट आपकी बात सुनता है?

 

इसका जबाब है yes , गूगल नेस्ट हब आपकी वॉयस हर समय सुनता है , इससे कंट्रोल करने के लिए आप स्पीकर के बैक साइड मे बटन को स्लाईड कर रोक सकते है , वह पर ऑरेंज कलर शो होने का मतलब है आप की वॉयस नहीं सुन रहा है ,

 

इसके अलावा आप वॉयस कमांड दे कर भी आपकी वॉयस कमांड हिस्ट्री क्लेयर कर सकते है । इस प्रकार आप गूगल को वॉयस रिकार्ड करने से रोक  सकते है ।

क्या गूगल नेस्ट हब 2 में कैमरा है?

नहीं, इसमे कोई कैमरा नहीं है , कैमरा सिर्फ Google Nest Hub MAX मोडेल मे आता है । जिसे आप गूगल DUo पर विडिओ कॉल भी कर सकते है ,

Google Nest Hub Devices Price क्या है ?

Google Nest hub मे बहुत सारे मॉडल आते है , जिनमे कुछ की Price यहा पर है, प्राइस ज्यादा काम होती रहती है ,

Google Nest Mini – Mrp Price 4499 Old Price 3999 
Now – 2899/- Buy from this link
Google Nest Hub- MRP Price 7999
Price Now – 6999/- Buy From this Link 
Goolge nest Audio – MRP 7999/- buy from this link

Read more

ECS Return charges meaning in Hindi, ECS रिटर्न charges क्या होते है, बैंक में ईसीएस चार्ज क्या है? ecs के बारे मे सब कुछ जाने

हैलो फ़्रेंड्स , आज हम जानेगे सरल भाषा मे बैंक के ECS Return Charges के बारे मे , ECS return charges जब आप कोई लोन इन्श्योरेन्स या किसी योजना मे निवेश करते है तो बैंक अपने पैसे आप से लेने के लिए आपके खाते मे ecs लगाता है , जिससे आपकी emi आपके खाते से … Read more

Facebook ka Mashhur Khel यहा जानिये सारी जानकारी एक ही पोस्ट मे Facebook Gaming के बारे मे |

facebook पर आप अपने फ़्रेंड्स के साथ गेम भी खेल सकते है , फैसबुक मैसेंजर पर आप अपने दोस्तों के साथ चैट करते हुए अनेक मशहूर गेम भी खेल सकते है , दोस्तों आज हम इस पोस्ट से यही जानेंगे | फैसबुक पर गेम कैसे खेले फैसबुक पर गेम प्ले करने के लिए कैसे इन्वाइट … Read more

GroMo App kya hai, लाखों रूपए कमाए वो भी ज़ीरो इनवेस्टमेंट के साथ पैसा कमाना इतना हुआ आसान

हैलो फ़्रेंड्स , आज हम GroMo एप से पैसे कैसे कमाये ओर सभी इसके बारे मे विस्तार से जानेंगे , हम दूसरे ब्लॉग्स की तरह फैक आर्टिकल शेयर नहीं कर रहे है ये आप पर निर्भर करता है आप कितना कमा सकते है, ओर लास्ट वाली ट्रिक तो बहुत ही interesting है , GroMo App … Read more

DREAM GIRL 2 “4 साल बाद फिर से आई पूजा ‘ड्रीम गर्ल 2’: नई कहानी, नए ट्विस्ट के साथ!

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको एक बहुत ही रोमांटिक और मनोरंजक फिल्म जो की जल्द ही रिलीज होने वाली है  – “DREAM GIRL 2”. की स्टोरी वही से स्टार्ट होती है जहा से पहले वाली एंड होती है । मूवी मे बहुत सारे ट्वीट्स , कॉमड़ी सीन ओर शानदार स्टोरी है | फिल्म की कहानी … Read more

राजस्थान घूम रहे हो ओर राजस्थान के इन 7 फेमस फूड्स का मज़ा नहीं लिया ?

भारत में राजस्थान सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य, अपनी जीवंत पाक परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है जिसने दुनिया भर के भोजन प्रेमियों को लुभाया है। आज हम राजस्थान के कुछ  प्रसिद्ध व्यंजनों पर एक संक्षिप्त नज़र डालेंगे , 1. दाल बाटी चूरमा:  मसालों और स्वादों का एक आदर्श मिश्रण Rajasthan famous food मे सबसे पहले … Read more

टमाटर हुए इतने महंगे की मैकडॉनल्ड्स ने भी यूज करना बंद किया अपने बर्गर मे।

मैकडॉनल्ड्स ने उत्तरी और पूर्वी भारत में अपने अधिकांश स्थानों पर भोजन की तैयारी में टमाटर का उपयोग करना बंद कर दिया है, क्योंकि लागत में पांच गुना वृद्धि हुई है क्योंकि प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों के कारण कंपनी का उत्पादन सीमित हो गया है। भारत में कंपनी के एक सार्वजनिक प्रवक्ता के अनुसार, विश्व फास्ट … Read more